भारतीय ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) को एक लेटर लिखकर ग्राहकों द्वारा ATM से कैश विड्रा करने पर इंटरचेंज फीस (Interchange Fee) बढ़ाने की मांग की है. ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर RBI इंटरचेंज फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं देता है तो इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा. खासतौर पर इसका असर नए ATM मशीनों को इंस्टॉल करने पर होगा. देश में ATM मशीनों की पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है.
एसोसिएशन ने RBI को भेजे गए लेटर में लिखा है, 'खर्च बढ़ने और रेवेन्यू सामान रहने की वजह से न केवल ATM बिजनेस पर असर पड़ रहा, बल्कि नए ATM इंस्टॉल करने के प्रोसेस पर भी असर डाल रहा है.'
क्यों बढ़ा है ATM ऑपरेशन का खर्च?
ATM ऑपरेटर्स एसोसिएशन का कहना है कि RBI ने ATM की सुरक्षा और मेंटेनेंस की अनुपालन स्टैंडर्ड को बढ़ा दिया है. RBI के इस फैसले के बाद किसी भी ATM मशीन की सुरक्षा और मेंटेनेन्स खर्च पहले से अधिक बढ़ गई है. इसके उलट ATM सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों की रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ATM से कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देने के लिए रहें तैयार, हो सकती है इतनी बढ़ोतरी