3 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान, सरपंच पद पर 17 हजार से ज्यादा उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

राज्य में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक रहा। वहीं 3 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब हुई जिन्हें तुरंत ही बदल दिया गया। बता दें कि सरपंच के 2726 पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इन सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।


बंदरों और नीलगायों से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया 
 


कोटा जिले में आरामपुरा ग्राम पंचायत के भोजपुरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से बंदरों और नीलगायों सेे परेशान हैं। नीलगाय उनकी फसल चट कर जाती हैँ। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।  


कामां में हुआ विवाद


भरतपुर के कामां पंचायत की भौरी ग्राम पंचायत में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। जिसके बाद मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।


अजीतगढ़ में पुलिसकर्मी से भिड़ा युवक


सीकर जिले की अजीतगढ़ पंचायत में मतदान के दौरान एक युवक ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पकड़ ली। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पुरा विवाद लाइन में आगे खड़े होने के चलते हुआ। कांस्टेबल ने जब युवक को रोका तो वो पुलिसकर्मी से उलझ गया।